आख़िर क्यों था अल्बर्ट आइंस्टीन ( Albert Einstein) का दिमाग खास?
Secerets of Einestion's Brain:One brain Journey.
एक मन्दबुद्धि बालक कैसे बना कैसे बना इतना बड़ा वैज्ञानिक?ये सब जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़े।
।।इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पता चलेगा कि Albert Einstein कैसे थे औरों से अलग, ये सब जानने के लिये पूरा पोस्ट पढ़े।।
आइंस्टीन का जन्म(Birth of Einstein)- अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 March 1879 जर्मनी यहूदी परिवार में हुआ। इनके पििता का नाम हरमन आइंस्टीन तथा माता का नाम पोलिन आइंस्टीन था।येे थ्योरिटीकल भौतिकशास्त्री थे।विज्ञान के दर्शन शास्त्र को प्रभावित करने के लिए भी इनका नाम प्रसिद्ध है। अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम सबसे ज्यादा इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि उन्होंने विश्व को द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण के सूूत्र E=mc^2 को प्रदान किया जो जोो विश्व काा प्रसिद्धि समीकरण हो गया।1921 में अल्बर्ट आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से नवाजा गया।Albert Einstein
Albert Einstein
अल्बर्ट आइंस्टीन के अविष्कार(Albert Einstein Inventions in hindi) –
इनका नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिको में गिना जाता हैं, इन्होंने अनेकों आविष्कार किये जिस्मे इन्हे द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण E=mc^2 के लिए काफी प्रसिद्धि मिली।इसी को नुक्लेअर ऊर्जा कहते है।
स्पेशल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी (Special theory of realitivity)-
अल्बर्ट आइंस्टीन की इस थ्योरी में समय और गति के सम्बन्ध को समझाया है. ब्रम्हांड में प्रकाश की गति को निरंतर और प्रकृति के नियम के अनुसार बताया
जिसने आइंस्टीन का नाम अमर कर दिया।इसी सिद्धदान्त को सापेक्षता सिद्दान्त कहा गया।
अल्बर्ट आइंस्टीन के रोचक तथ्य(Interesting facts about Albert Einstein)-
★अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग बहुत तेज था वो किसी चीज को देख लेते थे ,तो उसे अपने दिमाग मे रख लेते थे उनका दिमाग ही उनका लैब था। अपने दिमाग में एक खाका तैयार करते थे और उसी के सहारे वह अविष्कार कर देते थे।इतने तेज दिमाग वाले व्यक्ति थे सर अल्बर्ट आइंस्टीन।
★इनकी ये मानसिक बुद्धि परीक्षण लैब को भी पीछे कर देती थी।वो अपने दिमाग मे जो परीक्षण करते थे वो अन्य प्रयागों से सही व सटीक होती थी।
★अल्बर्ट आइंस्टीन खुद का घर का पता भूल जाते थे ।उनका यादशक्ति कमजोर होने की वजह से वो दुसरो का नाम,पता यह तक कि नम्बर भूल जाते थे।उनका मानना था कि छोटी -2 चीजो चीजों को क्यों याद रखें।
आखिर क्यों संभाल कर रखा गया अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग-
ऐसा माना जाता है कि इनका दिमाग आम मनुष्यों से ज्यादा तेज चलता था।आइंस्टीन का का दिमाग 85 अन्य मस्तिष्क से की गई। आम 1230 ग्राम का आइंस्टीन का दिमाग काम मनुष्य के जैसा ही था लेकिन आप मनुष्य से ज्यादा उसमें फोल्डर्स था।अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग? अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग 46 टुकड़ों के रूप में अमेरिका के एक संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है। अल्बर्ट आइंस्टीन ऐसे व्यक्ति थे जो कभी मोजे नहीं पहनते थे क्योंकि उनकी उंगलियां इतनी बड़ी थी कि मुझे फट जाते थे और उनकी उंगलियां दिखने लगती थी । डॉ. हार्वे ने इनके दिमाग को एक संग्रहालय में रखा लगभग 22 साल जब आइंस्टीन के बेटे बड़े़े हो गए तब डॉ. डॉक्टर हार्वे ने आइंस्टीन बेटे से परमिशन लिया और शोध करना शुरू कर दिया शोध करने के बाद चौंकाने वाली बात यह थी कीउनके दिमाग मे जोGlial सेल्स की संख्या नॉर्मल इंसान से ज्यादा थी ।
Glial cells वह सेल्स होते हैं जो न्यूरान को प्रोटेक्ट करते हैं। उन्हें ऑक्सीजन और न्यूट्रिशन देने का का काम इन्हीं सेल्स का होता है।
इन्ही सेल्स की वजह से आइंस्टीन की न्यूरोप्लास्टिसिटी और न्यूरोजेनिसिस अबलिटी बहुत ज़्यादा थी।दोस्तों हमारे दिमाग मे नए न्यूरान्स बनने की अबलिटी को न्यूरो जेनिसिस कहा जाता हैं।दोस्तोों इनके दिमाग में एक बात और थी जो चौका देनेे वाली थी इनके दिमाग के सेलविंन फिशर नामक पार्ट था ही नहीं। ये पार्ट age के लिये रेस्पोंसिबल होता हैं।ये कुदरत का करिश्मा था कि तब भी इनका दिमाग positive टतरीके से काम करती थी।
दोस्तो अगर हम प्रीफ्रेंटल कॉटेक्स की बात करे तो ये दिमाग का वो हिस्सा होता हैं जो 25 साल की उम्र तक डिवेलप होता रहता है।और दिमाग का यह हिस्सा हम इंसानों को बाकियों से ज्यादा इंटेलिजेंट बनाता है। फ्यूचर प्लानिंग,गोल सेटिंग्स, थॉट कंट्रोलिंग और भी बहुत कुछ जैसे- अच्छे बुरे के अंतर को समझाता है।
आप भी अपने दिमाग के हिस्से को मजबूत बना सकते है इसके लिए अच्छी सोच,प्रतिदिन एक्सरसाइज और कुछ लॉजिकली काम प्रतिदिन करते रहना होगा।
दोस्तों हमने आपको इतनी सारी बातें बता दी कि आप भी अपना दिमाग तेज कर सकते हैं अल्बर्ट आइंस्टीन के जितना तो नहीं लेकिन बाकियों से ज्यादा तो कर ही सकते हैं।
तो हे दोस्तों कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमे comment करके जरूर बताये और आइंस्टीन से जुड़े रोचक फैक्ट के बारे में जाने।कोई चीज न समझ मे आये तो comment box में comment करके बताये हम आपको पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।
।।Thanks।।
No comments:
Post a Comment