||Aisa kyun||
आखिर क्यों रेल की पटरियो के बीच जगह छोड़ी जाती हैं, क्या वजह हैं रेल की पटरियों के बीच जगह(Space) छोड़ने का?
हेलो दोस्तों अगर आप इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो पूरे पेज को ध्यान से पढ़े।
भारतीय रेल नेटवर्क एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।रोजना लाखों यात्रीगण रेलवे का सफर करतेे हैं। परिवहन के लिए निश्चित रास्ता बनाया गया है जिसे पटरी कहते हैं।जो लोहे का बना होता हैं।भारतीय रेलवे प्रतिदिन लगभग 2.5 करोड़ यात्रियों को इनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाती है।
भारतीय रेल की पटरी स्टील अलॉय से बनाया जाता हैं।लोहे को कार्बन सिलिकॉन मिश्रित स्टील से बनाया जाता है।रेेलवे बिछाने के लियेपटरियों के बड़े-2सेक्शन आपस मे जोड़े जाते हैं।इनके बीच थोड़ी-2 जगह छोड़ी जाती हैं,क्या आपने सोचा जगह क्यों छोड़ी जाती हैं?
आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता हैं?
जैसा कि आप सबको पता होगा पटरियां लोहे से बनाई जाती हैं, और लोहा गर्मियों के मौसम में ताप से फैलता है, और सर्दियों में सिकुड़ जाता है
अगर पटरियों को आपस में मिलाकर जोड़ दिया जाए, तो गर्मियों के मौसम में लोहे के फैलने के कारण पटरियों के टूटने तथा टेढ़े मेढ़े होने का डर रहता है, इस कारण रेल की पटरियों के बीच में जगह छोड़ी जाती है।
नमस्कार दोस्तों तो कैसे लगी हमारी आज की पोस्ट हमे comment कर के जरूर बताये।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment