ध्वनि(Sound),आवृत्ति(Frequency),आयाम(Amplitude),आवर्तकाल(Time period),शोर(Noise),सुश्वर(Music),कम्पन(Vibration).शोर(Noise)
ध्वनि(Sound)-
ध्वनि जीवन मे महत्वपूर्ण हैं, जो हर समय काम आती हैं।कुछ ध्वनि हमारे कानों को मधुर लगती हैं कुछ तीखी लगती हैं।हम आपस मे जो बातचीत करते ह उसे भी ध्वनि कहते है।ये मधुर कर्कश दोनों तरह होती हैं कुछ इस तरह होती है जो हमें मनोरंजन कराती हैं।
जैसे-रेडियो,टेलीविजन आदि के द्वारा हम नाटक, संगीत, समाचार आदि सुनते हैं।
ध्वनि की तीव्रता या पबलता डेसीबल में मापी जाती है।
|
ध्वनि(Sound) |
आवृत्ति(Frequency)-
"प्रति सेकण्ड होने वाले दोलनों की संख्या को दोलन की आवृत्ति कहते हैं।" आवृत्ति को हर्ट्ज में मापा जाता हैं।इसे Hz से प्रदर्शित करते हैं। आवृत्ति एक दोलन प्रति सेकंड के बराबर होती हैं।
आयाम(Amplitude)-
आयाम तथा आवृत्ति ध्वनि किसी ध्वनि के दो महत्वपूर्ण गुण हैं।आयाम का अर्थ है किसी वस्तु का आकार लम्बाई ,चौड़ाई ,ऊंचाई।
कम्पन(Vibration)-
किसी वस्तु का बार- बार इधर-उधर गति करना कम्पन(Vibration) कहलाता हैं।
कम्पन का अर्थ है-काँपने या थरथराने की क्रिया या भाव 2. कँपकँपी ; कंप ; थरथराहट 3. तरंगों की प्रवृत्ति
कम्पन के गति को दोलन गति कहते हैं।
उदहारण- "घड़ी का पेण्डुलम"
आवर्तकाल(Time period)-
"किसी तरंग द्वारा एक तरंग दैर्ध्य की दूरी तय करने में जितना समय लेती है उस समय को उस तरंग का आवर्त काल कहते है।" यानी तरंग द्वारा एक तरंग दैर्ध्य की दूरी को पूरा करने मेंजो समय लगता हैं उसे आवर्त काल कहते है।
तारत्व तथा सबलता(Pitch and Loundnes)-
जब किसी वस्तु का किसी और वस्तु से टकराव कराया जाता हैं, तो टकराने से जो ध्वनि उतपन्न होती हैं,आघात होता हैं उस ध्वनि की प्रबलता कहते हैं।
सुस्वर(Melodious sound!)-
ऐसी ध्वनि जो सुनने में अच्छी लगती हो,सूरीली ,मधुर हो उसे ही सुस्वर ध्वनि कहते हैं।
जैसे-तोता, मैना,हारमोनियम, वाद्य यंत्रों आदि।
शोर(Noise)-
अप्रिय ध्वनि शोर कहलाती हैं। जैसे मोहल्ले में गाड़ियों,दुपहिया वाहन की
तीव्र ध्वनि अप्रिय लगती हैं।जो हमारे आसपास के लोगो को भी बुरी लगती हैं।
हानि(loss)-
1. अनिंद्रा
2. चिंता
3.उच्च रक्तचाप
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे,जानकारी योग्य लगे तो इसे शेयर जरूर करे।
अधिक जानकारी के लिए हमारे लिंक पर विजिट करे-
No comments:
Post a Comment